Notes
सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियो का प्रवेशोत्सव
09/08/2020
धर्मेंद्रसिन्ह्जी आर्ट्स कॉलेज में आज सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियो का सवागत करने हेतु प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया . जिसमें सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें .आचार्यश्री द्वारा विद्यार्थियो का सवागत किया गाया .साथही सभी विभाग के अध्यक्षश्री द्वारा विभागीय परिचय दिया गया .अभ्यासेतर प्रवृतियों का भी परिचय दिया गया .समग्र कार्यक्रम का संचालन डॉ उपाद्याय साहब द्वारा कियागया एवं समापान डॉ नेहल बहन जानी द्वारा हुआ .