Dharmendrasinhji Arts College ISO 9001:2015
Affiliated to Saurashtra University
Education Department, Govt. Of Gujarat

Notes

प्रदत्त कार्य _सत्र -४ गौण -१ /२ (२०२२ -२३ )

21/01/2023

धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कोलेज , राजकोट
हिंदी विभाग
प्रदत्त कार्य (सत्र -४) (2022-23)
गौण -१,२ हिंदी की दलित काव्यधारा

१) ‘झaडूवाली’ कविता में व्यक्त दलित चेतना पर प्रकाश डालिए |
२) जायप्रकाश कर्दम रचित पठित कविताओं में व्यक्त दलित चेतना को स्पष्ट कीजिए
३) ‘एक शव का बयाना’ कविता का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए |
४) सुशीला टांकभौरे के व्यक्तित्व एवं कृत्तित्व पर प्रकाश डालिए |


संक्षिप्त उत्तर दीजिए |

१ ) 'झaडूवाली’ कविता की नायिका कौन है ?
२ ) 'वर्णवाद का पहाड़ा' कविता में किस समस्या को उठाया गया है ?
3 ) 'एक शव का बयान' कविता के कवि कौन है ?
४ ) सुशीला टंकभौरे' की कौन -सी कविता हमारे पाठ्यक्रम में हैं ?
5 ) ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?