Dharmendrasinhji Arts College ISO 9001:2015
Affiliated to Saurashtra University
Education Department, Govt. Of Gujarat

Notes

Assignment Semester- 1 (2022-23)

12/08/2022

धर्मेंद्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज,राजकोट
हिंदी विभाग , एसाईमेंट - वर्ष 2022-23
• एसाईमेंट देना अनिवार्य है अन्यथा मार्क्स नहीं मिलेगा ।
• सभी प्रश्न के उत्तर मौलिक होने चाहिए ।
• एसाईमेंट वर्गखंड में ही देना है।
• 22/8/2022 तक दे देना होगा

एसाईमेंट विषय- हिंदी-- सेम-1

पेपर 1 मुख्य आधुनिक हिंदी कविता ; हिंदी कविता कल और आज
1 ‘माता की व्यथा’ कविता में व्यक्त माता यशोदा की वात्सल्य भावना पर प्रकाश डालिए।
2 भावपक्ष और कला पक्ष की दृष्टि से ‘अन्वेषण’ कविता का मुल्यांकन कीजिए ।
3 जयशंकर प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालिए ।
4 ‘वे मुस्काते फूल नहीं ‘और ‘ मैं नीर भरी दुःख की बदली’ कविता का भावार्थ लिखिए ।
5 संक्षिप्त उत्तर दीजिए –
1) ‘माता की व्यथा ‘ कविता में किस की वेदना का वर्णन है ?
2) ‘उर्मिला का अनुराग’ के कवि कौन है ?
3) ‘अरुण यह मधुमय देश हमारा’ कविता में किसका वर्णन है ?
4) मैथिलिशरण गुप्त का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
5) माखनलाला चतुर्वेदी का उपनाम बताईए |

पेपर-2 मुख्य कहानी नई पुरानी: डॉ.मालती .बी पाण्डेय.
1 ‘उसने कहा था’ कहानी की कथावस्तु लिखते हुए उसके उद्देश्य पर प्रकाश डालिए।
2 कहानी कला की दृष्टि से ‘आकाशदीप’ की आलोचना कीजिए ।
3 नमक का दरोगा कहानी के आधार पर बंसीधर का चरित्र –चित्रण कीजिए ।
4 ‘शरणागत’ कहानी की तत्वों के आधार पर समीक्षा कीजिए ।
5 लघुत्तरी प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए |

1 ‘उसने कहाथा’ कहानी के नायक का नाम क्या है ?
2 ‘उसने कहाथा’ कहानी की नायिका का नाम क्या है ?
3 ‘ आकाश दीप ‘की नायिका का नाम क्या है ?
4 ‘शरणागत कहानी’ के लेखक का नाम क्या है ?
5 ‘नमक का दारोगा’ कहानी के नायक का क्या नाम है ?

पेपर-1
गौण -1-2- आधुनिकहिन्दीकाव्य = डॉ.मालती .बी पाण्डेय.

1 पुष्पकीअभिलाषा काव्य में व्यक्त राष्ट्रीय भावना को स्पष्ट कीजए|
2 माखनलालचतुर्वेदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालिए |
3 भिक्षुक कविता का भावार्थ लिखते हुए उसके उद्देश्य की समीक्षा कीजिए ।
4 सूर्यकांतत्रिपाठी निराला के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की आलोचना कीजिए ।
5 लघुत्तरी प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए |
1 एक भारतीय आत्मा किस कवि का उपनाम है ?
2 ‘ वहपत्थर तोड़ती’ किस कवि की रचना है ?
3 भिक्षुक के साथ कौन दो आते हैं ?
4 सुभद्राकुमारी चौहान का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
5 हिरोशिमा किस कवि की रचना है ?

पेपर- 2
गौण – 1-2
कथाभारती - डॉ हेमल एम.व्यास.
1 ‘उसने कहा था’ कहानी प्रेम ,कर्तव्य और बलिदान की कहने है –स्पष्ट कीजिए ।
2 प्रेमचंदजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालिए ।
3 ‘वापसी’ कहानी के आधार पर गजधारबाबू का चरित्र –चित्रण कीजिए ।
4 कहानी कला के आधार पर ‘अकेली’ कहानी का मूल्यांकन कीजिए ।
5 संक्षिप्त उत्तर दीजिए –
1 प्रेमचंद का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
2 गजाधरबाबू किस कहानी का पात्र है ?
3 सोमाबुआ अकेली क्यों रहती थी ?
4 ‘घुसपैठिया’ किस की कहानी है ?
5 ‘इंस्पेक्टर मातादीन चंद पर’ वांगी में किस की भ्रष्टता का पर्दाफाश हुआ है ?

अनिवार्य - हिंदी कथा सरिता एवं व्याकरण-- डॉ हेमल एम.व्यास.

1 पुरस्कार- कहानी की नायिका के रूप में मधूलिका का चरित्र चित्रण कीजिए।
2 उसने कहाथा - कहानी का उद्देश्य अपने शब्दों में लिखिए।
3 हार की जीत कहानी का मूल्यांकन –(समीक्षा) कीजिए।
4 एक टोकरी भर मिट्टी - कहानी की कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।
5 लघुत्तरी प्रश्न एक वाक्य में उत्तर लिखिए
1.एक टोकरी भर मिट्टी के लेखक कौन है ?
2,हार की जीत के कहानीकार कौन है ?
3,पुरस्कार- कहानी के कहानीकार कौन है
4.कफ़न कहानी किसने लिखी है ?
5.लहनासिंह किस कहानी का पात्र है ?