Dharmendrasinhji Arts College ISO 9001:2015
Affiliated to Saurashtra University
Education Department, Govt. Of Gujarat

हिंदी दिन समारोह

13/09/2025
धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कोलेज, राजकोट

दिनांक :- १३ सितम्बर , २०२५ धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज , राजकोट में हिन्दी विभाग द्वारा दिनांक : १३/०९/२०२५ शनिवार को हिन्दी दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमे प्रथम , तृतीय एवं पंचम सत्र के छात्र-छात्राओ ने हर्षोल्लास से हिस्सा लिया । इस समग्र कार्यक्रम का संचालन हमारे कॉलेज के छात्रा वर्षाबहन द्वारा अपनी रसात्मक शैली मे किया गया । हिन्दी विभाग के छात्र क्रीनाबहन, नयनाबहन, पायलबहन और पार्थभाई ने हिन्दी भाषा को लेकर अपने उत्तम विचारों को अभिव्यक्त किया | हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. किरण डोडिया ने भी छात्र –छात्राओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हिन्दी में आपका भविष्य उज्ज्वल हैं, एवं हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दीं । हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय चावड़ा ने अपने विचारों से छात्र – छात्राओ को लाभान्वित कर प्रोत्साहित किया एवं छात्र – छात्राओ को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दीं ।