शिक्षक दिन
06/09/2025
धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कोलेज, राजकोट
धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज, राजकोट में शिक्षक दिन के उपलक्ष में दिनांक ६ सितम्बर २०२५ के रोज़ हिन्दी विभाग की ओर से शिक्षक दिन मनाया गया | जिसमें सत्र १, ३ और ५ के छात्रों ने हिस्सा लिया | सभी छात्रों ने अलग-अलग विषयों पर तास लेकर अपने आप को शिक्षक के रूप में प्रस्तुत कर शिक्षक दिन को सार्थक किया |