Dharmendrasinhji Arts College ISO 9001:2015
Affiliated to Saurashtra University
Education Department, Govt. Of Gujarat

SEMINAR ON INTELLECTUAL PROPERTY RIGHTS & ECOSYSTEM OF START-UP

29/08/2025
ओडिटोरियम, धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कोलेज, राजकोट

29 अगस्त 2025 को धर्मेंद्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज – राजकोट में SSIP & INNOVATION CLUB अंतर्गत INTELLECTUAL PROPERTY RIGHTS & ECOSYSTEM OF START-UP पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें गुजरात विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ. अनामिक शाह और डॉ. विश्वा अडेसरा को मुख्य वक्ता के रूप में निमंत्रित किया गया था । डॉ. अनामिक शाह सर ने प्रोपर्टी राइट्स क्यों आवश्यक है, ईसके लाभ क्या है? इस विषय पर वास्तविक उदाहरणों के साथ गहन चर्चा की | डॉ. विश्वा अडेसरा मेडम ने इस विषय पर व्यापक और गहन ज्ञान से छात्रों को लाभान्वित किया । संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल डॉ. परेश रावल सर के मार्गदर्शन में तथा एसएसआईपी एवं इनोवेशन क्लब के समन्वयक डॉ. संजय चावड़ा द्वारा किया गया। इकहत्तर छात्र इस सेमीनार से लाभान्वित हुए | यह पूरा कार्यक्रम धर्मेंद्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज एवं कोटक साइंस कॉलेज, राजकोट के संयुक्त उपक्रम में किया गया था।