प्रेमचंद जन्म जयंती समारोह
31/07/2025
ओडिटोरियम, धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कोलेज, राजकोट
धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कोलेज, राजकोट जिल्ला- राजकोट में दिनांक :- ३१/०७/२०२५ गुरुवार को हिन्दी विभाग एवं सप्तधारा की ओर से “प्रेमचंद जन्म जयंति” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रीमती जे.जे. कुण्डलिया आर्ट्स & कोमर्स कॉलेज - राजकोट की हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. अमी बहन दवे एवं वरीष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम. जी. गांधी साहब को व्याख्यान के लिए निमंत्रित किया गया था | यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. परेश रावल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रबंधन और समन्वयक हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ.संजय चावड़ा ने किया। डॉ. किरण डोडिया ने मेहमानों का परिचय एवं स्वागत किया | डॉ. इकराम अंसारी ने प्रासंगिक उद्बोधन किया | इस महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. भारद्वाज सर द्वारा प्रेमचंद एवं हिन्दी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया | डॉ. एम. जी. गांधी सर ने प्रेमचंद के साहित्य में योगदान पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति रखी। तत्पश्चात डॉ. अमी दवे मेडम द्वारा प्रेमचंदजी का साहित्य आज के समय में किस प्रकार प्रासंगिक है इस पर सुन्दर विचार प्रस्तुत किए | कार्यक्रम के अंतर्गत सात छात्रों ने वकृत्त्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रभावक रूप से अपनी बात को प्रस्तृत किया। डॉ.संजय चावड़ा ने छात्रों को प्रेरित करके धन्यवाद ज्ञापन की भूमिका निभाई। अंत में प्रेमचंदजी के पुस्तकों की प्रदर्शनी रखी गयी थी | इस महाविद्यालय के सभी अध्यापक एवं कर्मचारीओं के सहयोग से और छात्रों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल बना | इस कार्यक्रम में १५० से अधिक छात्र उपस्थित रहे ।