सूर्यनमस्कार ,योग एवं ध्यान ।
08/03/2025
राजकोट
हिंदी विभाग धर्मेंद्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज ,राजकोट दिनांक- 20 /03/2025 विषय :- सूर्यनमस्कार ,योग एवं ध्यान । विभाग के छात्रों को विवध आसान योग एवं सूर्य नमस्कार करवाएं गये । विध्यायर्थी अवस्था से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है ,तो सारा जीवन तंदूरस्त रहेता हैं इसी उद्देश से ।हिन्दी के सेमेस्टर -२ में VAC के अभ्यास में हीं योग एवं ध्यान पढ़ाया जाता हैं । विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागृत करने हेतु, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. हेमल बहन व्यास की प्रेरणा से हिंदी प्रथम वर्ष के छात्रों को सूर्यनमस्कार ,ध्यान योगसन ,ओंकार इत्यादि का वर्ग में अभयाद करवाया गया ।साथ ही यह भी बताया गया कि योग एवं ध्यान को अपने जीवन का अंग बनाकर उसे प्रतिदिन करें ।