Dharmendrasinhji Arts College ISO 9001:2015
Affiliated to Saurashtra University
Education Department, Govt. Of Gujarat

हिंदी विभाग विध्यार्थी सम्मान - विदाई समारोह-२०२५

17/03/2025
राजकोट

हिंदी विभाग धर्मेंद्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज, राजकोट कोलेज का वार्षिक उत्सव 'मोरपंख' सम्मान - विदाई समारोह 17/03/2025 कोलेज के वार्षिक उत्सव 'मोरपंख' के साथ साथ ही हिन्दी विभाग का विदाई समारोह 17/03/2025 को आयोजित किया गया,जो सेमेस्टर -6 करनेवाले छात्रों के लिए एक यादगार और भावनात्मक घटना रही। छात्रों ने कॉलेज के साथ-साथ विभाग के छात्र चवाडा यग्नेश ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.हेमलबहन व्यास ,प्रो.डॉ मालती पांडे ,डॉ .रवि देकाणी के प्रति आभार प्रकट किया और सहपाठियों को धन्यवाद दिया। विदाई समारोह कई पारंपरिक गतिविधियों और शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव था। सोलंकी दर्शन को (सेम 2), ताविया विलास को (सेम 4) और धोकिया भक्ति को (सेम 6) (2023-24) मे प्रथम आनेपर तथा बजानिया बिंदिया तथा वर्षा को बेस्ट गरबा प्रतियोगिता,वेशभूषा प्रतियोगिता, चावड़ा यग्नेश को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के अवार्ड के रूपमे में शील्ड, प्रमाण पत्र और पदक दिए गए। हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ.हेमलबहन व्यास ने छात्रों को विदाई के साथ आनेवाले जीवन की शुभकामना प्रदान की ।यह दिन वास्तव में सभी के लिए सबसे यादगार दिन था।इस कार्यक्रम को सफल बानाने मे प्रो.डॉ मालती पांडे ,डॉ .रवि देकाणी ने सहयोग किया ।