Dharmendrasinhji Arts College ISO 9001:2015
Affiliated to Saurashtra University
Education Department, Govt. Of Gujarat

शिक्षक दिवस -२०२४

26/11/2024
राजकोट

धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज , राजकोट शिक्षक दिवस ०५ , सितंबर २०२४ धर्मेन्द्र सिंहजी आर्ट्स कॉलेज राजकोट मेंदिनांक ०५ , सितंबर २०२४ वृहस्पतिवार के दिन शिकक्ष दिवस मनाने का आयोजन किया गया | यह पावन पर्व हमारे दूसरे राष्ट्रपति राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया | इस में सेमेस्टर १/३/५ के छात्र –छात्राओं ने सहर्ष हिस्सा लिया |पाचवें सेमेस्टर के छात्र यगनेश ने तीसरे सेमेस्टर के छात्र –छात्राओं को छायावादी कवि पंत की कविता को पढाया , इसी सेमेस्टर के अन्य छात्र संजय ने एकांकी पृथ्वीराज की आंखे का अध्यापन कार्य किया | इसी सेमेस्टर की छात्रा –झापड़िया किरण ने प्रथम वर्ष के छात्र –छात्राओ को प्रेमचंद्र की कहानी पढ़ाई |अन्य छात्रा तावीया विलास ने इन छात्र – छात्राओ को व्याकरण का अध्यापन करवाया | दाफड़ा किरण ने हिन्दी साहित्य के इतिहास के काल विभाजन की जानकारी दी इस तरह सभी छात्र –छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपने अनुभव व्यक्त किए |