प्रेमचंद जयंती -२०२४
26/11/2024
राजकोट
धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज , राजकोट हिन्दी विभाग प्रेमचंद जयंती 31 72024 धर्मेद्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज , राजकोट में हिन्दी विभाग द्वारा तारीख 31 72024 बुधवार के दिन प्रेमचंद्र जयंती मनाने का आयोजन किया गया | इस समग्र कार्य क्रम संचालन हिन्दी विभाग के अध्यापक डॉ . रविकुमार आर. डेकाणी साहब ने करते हुए उनकी कहानियों एवं उपन्यास सेवासदन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए | तत्पश्चात समेस्टर 5 के छात्र चावडा यगनेश ने प्रेमचंद व्यक्तित्व का विस्तृत परिचय दिया| इसके बाद इसी समेस्टर दूसरे छात्र परमार संजय ने उनके कथा साहित्य का परिचय दिया और कहा कि उन पर गांधींविचार धारा का गहरा प्रभाव पड़ा था | उनके आह्वान पर वे स्वाधीननता संग्राम में कूद पड़े थे ,एवं सरकारी नौकरी को लात मारदी थी | इसके बाद विभागाध्यक्ष. प्रिंसिपाल डॉ . हेमलबहन व्यास ने प्रेमचंद के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की प्रमचंद जी दलित , पीड़ित , शोषित ,पीड़ित आम आदमी की पीड़ा अपने कथा साहित्य में व्यक्त की है |ततपशचात इसी विभाग की अध्यापिका डॉ . मालती पाण्डेय ने प्रेमचंद के महत्वपूर्ण उपन्यासों –कर्मभूमि , रंगभूमि , निर्मला ,गोदान एवं उनकी कहानियों का परिचय देते हुए की प्रेमचंद हमेशा अपनी रचनाओं के द्वारा अमर रहेंगे कह कर कार्यक्रम की पूर्णाहुति की थी |