Dharmendrasinhji Arts College ISO 9001:2015
Affiliated to Saurashtra University
Education Department, Govt. Of Gujarat

विश्व हिंदी दिवस -२०२४

16/01/2024
राजकोट

धर्मेन्द्रसिंह जी आर्ट्स कॉलेज , राजकोट हिंदी-विभाग विश्व हिन्दी दिवस १० जनवरी , २०२४ धर्मेन्द्रसिंह जी आर्ट्स कॉलेज , राजकोट में हिंदी विभाग द्वारा १० जनवरी, २०२४ बुधवार के दिन बी.ए प्रथम चतुर्थ छठे वर्ष के छात्र-छात्राओं की सहभागिता से “विश्व हिन्दी दिवस” मनाने का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में सभी ने हर्षोल्लास पूर्वक हिस्सा लिया |यह दिन भारत केलिए ही नहीं , सम्पूर्ण विश्व के लिए महत्वपूर्ण दिन के रूप में माया जाता है | सचमुच हिंदी कर्ण प्रिय एवं सुमधुर है | हिंदी का प्रयोग अध्यन –अध्यापन एवं बोल चाल के रूप में किया जाता है |विश्व के लोग आज इसका उपयोग व्यवसायिक विचार विनिमय केलिए कार रहे है ,आज यह कंप्यूटर और स्मार्ट फोन की भाषा बन चुकी है |विश्व में अधिक संख्या में लोग विचार –विनिमय के लिए इसका प्रयोग करते हैं | आज अपनी इसी लोकप्रियता के कारण यह अंतर्राष्ट्रीय भाषा बन गई है |सभी विश्व –वासियों को “विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ देती हूँ |