मार्गदर्शक व्याख्यान-२०२४
26/11/2024
राजकोट
धर्मेन्द्रसिंजी आर्ट्स कॉलेज , राजकोट हिन्दी विभाग : मार्गदर्शक व्याख्यान १२ अगस्त , २०२४ धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज , राजकोट में दिनांक 12 अगस्त , 2024 सोमवार के दिन मार्गदर्शक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इसमें सेमेस्टर 1-3-5 के छात्र –छात्राओंने उल्लास पूर्वक हिस्सा लिया मार्गदर्शक के रूप में सौराष्ट विश्व विद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ . बी . कलासवा साहब ने हिन्दी के महत्त्व के बारे में जानकारी दी |एवं कहा कि इस विषय का बहुत महत्त्व है | आजीविका के क्षेत्र आप लोगों का भविष्य उज्ज्वल है आप शिक्षक प्रॉफेसर , अनुवादक , लेखक , कवि प्रबंधन कर्ता क्लास -1 -2 अधिकारी , समाचार लेखक , ववाचक , संपादक जो चाहो बन सकते हो और मन लगाकर अभ्यास करने की हिदायत दी | डॉ. कलासवा साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी है आप अब तक 40 छात्र –छात्राओं को पी . एच . डी .के गाइड रहें हैं , आप सफल वक्ता , लेखक और प्राध्यापक भी हैं | आपका व्यक्तित्व बहु आयामी हैं उन्होंने अपनी रसात्मक शैली में मार्गदर्शन दिया |