हिन्दी दिवस - २०२४
25/10/2024
राजकोट
धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज , राजकोट हिन्दी दिवस १४ सितम्बर , २०२४ धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज , राजकोट मे हिन्दी विभाग द्वारा दिनांक : १४/०९/२०२४ शनिवार के दिन हिन्दी दिवस मनाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे प्रथम , तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओ ने हर्षोल्लास पूर्वक हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम को मनाने के लिए संयोजक बैंक ऑफ बड़ौदा एवं मुख्य प्रबंधक राजभाषा का सहयोग प्राप्त हुआ । इस समग्र कार्यक्रम का संचालन हमारे कॉलेज के एवं हिन्दी विभाग के होनहार प्रध्यापक डॉ . रविकुमार साहब डेकाणी ने अपनी रसात्मक शैली मे प्रस्तुत करके अनोखा शमा बांध दिया था इसे मनाने के लिए हिन्दी मे विविध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । कहानी लेखन , विज्ञापन लेखन , निबंध लेखन । इसमे प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरस्कार पारितोषक शील्ड एवं प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए । इसके अलावा कविता पाठ प्रतियोगिता , वकतृत्व स्पर्धा ,दोहा गान स्पर्धा का आयोजन किया था। इसमें भी छात्र –छात्राओ ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में भी प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय क्रम से आने वाले विजेता प्रतिभागियों को अतिथि राजभाषा अधिकारी सुदीपकुमार घोष , वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा अधिकारी विनोदकुमार गोंड़ मुख्य प्रबंधक श्री कमल पाटनेचा – वरिष्ट विभागाध्यक्ष प्रा आश्विन पुंजानी साहब , प्रा शिरीष भारद्वाज के कर कमलों से विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पारितोषिक प्रदान किया गया । इसी विभाग की अन्य प्रा. मालती बी . पांडे ने भी छात्र –छात्राओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा की हिन्दी में आपका भविष्य उज्ज्वल हैं । एवं हिन्दी दिवस की सुभकामनाए दी । आगन्तुक अतिथि अधिकारियों ने अपने विचारों से छात्र – छात्राओ को लाभान्वित कर प्रोत्साहित किया । इस कार्यक्रम का समापन हमारे कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ . हेमलबहन व्यास ने किया और हिन्दी के महत्व के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए । उन्होंने अपने स्कूल के गुरुजनों को याद कर उन्हे वंदन किया । एवं छात्र – छात्राओ को हिन्दी दिवस की शुभकामनाए दी ।