प्रवेशोत्तसव हिन्दी विभाग
08/08/2020
धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज हिन्दी विभाग
धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज हिन्दी विभाग प्रवेशोत्तसव हिन्दी दि.08/08/2020 हिंदी विभाग द्वारा हिन्दी के प्रथम वर्ष के छात्रों का का स्वागत करने हेतु ओनलाईन माईक्रोसोफ्ट टीम द्वारा प्रवेशोत्तसव मनाया गया. .जिसमे विभाग के अध्यक्ष डॉ. हेमल बहन व्यास ने हिन्दी के प्रथम वर्ष के छात्रों का का स्वागत किया । विभाग के अद्यापक डॉ.आर.आर.देकाणी द्वारा छात्रों को कॉलेज का परिचय दिया साथ ही डो.मालती बहन द्वारा छात्रों को हिन्दी के महत्व को प्रस्तुत किया गाया। डॉ.एच.एम.व्यास अध्यक्ष हिंदी विभाग धर्मेन्द्रसिंहजी आर्ट्स कॉलेज,राजकोट.